फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना खेड़ी पुल के गांव बुढेना में सतीश नामक व्यक्ति अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब की तस्करी करता है। उपरोक्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के निरीक्षक जगदीश, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, मुख्य सिपाही बृजेश कुमार व मुख्य सिपाही प्रभु दयाल द्वारा सीआईए बीपीटीपी की टीम के साथ संयुक्त रूप से उपरोक्त पते पर रेड की गई। रेड के दौरान सतीश के घर के पास प्लाट में बने कमरे जिसका गेट खुला हुआ था व उसके पास खड़ी सेंट्रो कार में अंग्रेजी व देशी शराब रखी मिली। मौका पर कुल 138 बोतल इंग्लिश, 310 बोतल देसी मस्ताना व 9 पेटी बीयर बरामद हुई। सतीश संयुक्त टीम को देखकर मौका से फरार हो गया। सीआईए बीपीटीपी द्वारा बरामद अंग्रेजी व देशी शराब तथा बीयर की बोतलों को अपने कब्जे में लेकर सतीश उपरोक्त के खिलाफ थाना खेड़ीपुल में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।