फरीदाबाद । आज दोपहर क्यूआरजी अस्पताल में सफाई करते हुए सफाई कर्मी सीवर में गिर गए। सूचना मिलते ही एसीपी महेंद्र वर्मा, सेक्टर-17 थाना एसएचओ धनप्रकाश तथा चौकी प्रभारी उमेद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया, उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में बताया गया। फायर ब्रिगेड की सहायता से चार युवकों की डेड बॉडी निकाली गई है। पुलिस द्वारा सफाई कर्मियों के शव को बीके अस्पताल में रखवाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान रोहित पुत्र धर्मेन्द्र, रवि पुत्र धर्मेन्द्र, विशाल पुत्र रमेश तथा रवि पुत्र राजू के रूप में हुई है। सभी युवक दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप के रहने वाले हैं। इनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह सफाई कर्मी संतुष्टि एलाइड सर्विसेज के लिए कार्य करते थे और सफाई के लिए हर महीने क्यूआरजी आते थे। आज वह क्यूआरजी हॉस्पिटल के सेफ्टी टैंक के पास सफाई कर रहे थे दो युवक अंदर सफाई के लिए उतरे थे, गैस की वजह से बेहोश होने पर दूसरे दो युवक उन्हें बाहर निकालने के लिए जैसे ही अंदर उतरे वह भी बेहोश हो गए जिनकी बात हुई मृत्यु हो गई। हॉस्पिटल के मेंटेनेंस सुपरवाइजर भी आईसीयू में एडमिट। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा चुका है और परिजनों की शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लापरवाही के जिम्मेवार व्यक्तियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
क्या कहते है नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान
नगरपालिका कर्मचारी संघए हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व नगर निगम सीवर मैन यूनियन के प्रधान अनूप वाल्मीकि ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से कॉन्ट्रैक्ट अबॉलिश लेबर एक्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के 2011 की हिदायतो के अनुसार मेन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी संतुष्टि एलाइड सर्विसेज के मालिक मुनेश व सुशील तथा क्यूआरजी अस्पताल के मालिक के खिलाफ प्रिंसिपल एंपलॉयर के नाते हत्या तथा एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। श्री शास्त्री ने कहा कि सरकार सफाई एवं सीवर मैन कर्मचारियों की मौतों का तमाशा देख रही है जबकि सफाई कर्मचारियों के मुख्य संगठन नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा लगातार सरकार से सीवर एवं सेफ्टी टैंको में हो रही मौतों पर रोक लगाते हुए सख्त कानून बनाने एवं मृतकों के आश्रितों को न्याय देने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार आए दिन हो रही इन मौतों का तमाशा देख रही।
श्री शास्त्री व अनूप बाल्मीकि ने बताया कि चारों कर्मचारियों को क्यू आर जी अस्पताल के मैनेजमेंट ने काम करने के लिए बुलाया था और उनको बिना सेफ्टी उपकरण के सीवर सेफ्टी टैंक में उतार दिया बिना सेफ्टी उपकरण के सीवर सेफ्टी टैंक में चारों सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई । श्री शास्त्री ने सभी मृतक सफाई मजदूरों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को नियमित सरकारी नौकरी देने तथा चारों सफाई मजदूरों की हत्या के दोषियों के खिलाफ धारा 302 व एससी.एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर सख्त सजा देने की मांग की है ।