फरीदाबाद। एन.एच.तीन स्थित चिमनीबाई धर्मशाला में देशभर से कई पंजाबी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर अखिल भारतीय पंजाबी फेडरेशन का गठन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलवर से आये रमेश आहूजा व वासुदेव अरोड़ा ने की व कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी नेता हरीश चन्द्र आजाद व प्रदीप दुआ नेे किया। कार्यक्रम में पटना बिहार से आये सरदार आशीष कपूर व अमरजीत सिंह ने हरीश चन्द्र आजाद को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया।
रमेश आहूजा ने कहा कि पंजाबी संस्थाओं को एक छत के नीचे लाने की यह एक अच्छी पहल है इससे हम अपने समाज की आवाज़ सरकार तक आसानी ने पहुंचा पायेंगे। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इसकी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
हरीश चन्द्र आजाद ने कहा कि मेरा यह सपना था कि देश की सारी संस्थाओं को एक छत के नीचे लाना है जिससें राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर के मुद्दे देश की सभी पंजाबी संस्थायें एक बड़े मंच पर मिलकर उठायें ताकि हमारी आवाज केन्द्र सरकार तक पहुंच सके। उन्होंने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारी एक आवाज पर देश के कई राज्यों से पंजाबी समाजसेवक इस मीटिंग में पहुंचे।
वासुदेव अरोड़ा व जगजीत कौर ने कहा कि आज जितने भी पंजाबी समाज सेवक व सेविकायें यहां उपस्थित हैं वह सब अपनी-अपनी संस्थायें अपने प्रदेश में चला रहे है इसलिये इन 51 पंजाबी सेवकों की उपस्थिति का मतलब है। हजारों लोगों का उपस्थित होना क्योंकि यह सब विभूतियां हजारों लोगों का नेतृत्व करते हैं।
अंत मेें प्रदीप दुआ ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जल्द ही अगली बैठक किसी और राज्य में की जायेगी।
आज की सभा में राजस्थान ने रमेश आहूजा, पटना बिहार से आशीष कपूर व अमरजीत सिंह, मध्यप्रदेश से संजीव कुमार, उत्तराखंड से आशीष जुनेजा, देहरादून से मनचंदा, गुडगांव से वेद खन्ना, दिल्ली से संगीता तलवार, प्रदीप दुआ, संगीता शर्मा, गुलशन मल्होत्रा, मेरठ से संजीव खन्ना, सिरसा से श्याम कालड़ा, फरीदाबाद से वासुदेव अरोड़ा, हरीश चन्द्र आजाद, सतेन्द्र दुगल, जगजीत कौर, परमजीत कौर, रजत लाम्बा, परविन्द्र राजपाल, शीतल लुथरा, सुशील अरोड़ा, राजीव बत्तरा, एस एस असीजा, विनोद कुमार, सुनील गुलाटी, सुखदेव सिंह, मोनिक आजाद, नीरज नरूला, परवीन अरोड़ा, रेखा अरोड़ा, वर्षा व पिंकी आदि उपस्थित थे।