फरीदाबाद। संजय कॉलोनी सेक्टर 23 स्थित मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल में साल 2024 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए और इन स्टालों पर बच्चों के खाने पीने से लेकर बच्चों के मनोरंजन का सभी प्रकार का सामान और गेम्स उपलब्ध रही। इस बाल मेले का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन ओपी परमार ने रिबन काटकर किया। उनके साथ स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र परमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर बच्चों के लिए कई तरह की गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें उनके दिमाग को तेज करने के लिए कई अनोखी गेम्स देखने को यहां मिली। इन गेम्स में अभिभावकों और बच्चों ने खूब आनंद उठाया। इसके साथ ही यहां लजीज व्यंजन लोगों को परोसे जा रहे थे। अभिभावक और बच्चों ने जी भर कर लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया। वही एक खास चीज यहां देखने को मिली, जिसमें बच्चों का क्रेज अधिक देखा गया, मेहंदी और टैटू का एक अलग ही कांबिनेशन देखने को मिला। जिसमें युवा और बच्चों के साथ ही अभिभावक टैटू और मेहंदी लगवाते हुए नजर आए। स्कूल की एंट्रेंस पर ही गानों पर बच्चों ने अपनी रील बनाई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्कूल के चेयरमैन ओपी परमार जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के लिए होते रहने चाहिए। इससे बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है और बच्चों को आगे बढऩे का मौका मिलता है। वही इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र परमार ने कहा कि बाल मेले का आयोजन हर साल स्कूल में होता है और बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी इस मेले का लुफ्त तो उठाते ही है। लेकिन इससे बच्चे और पेरेंट्स के साथ टीचर का एक अनोखा मेलजोल साल की अंत में देखने को मिल जाता है।