फरीदाबाद। अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर व अनाधिकृत रूप से एमपीटी किट बेचने के सम्बंध में मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने मामला दर्ज करवा है
मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 समय पुर रोड बल्लभगढ़ द्वारा अवैध रूप से मेडिकल स्टोर खोला हुआ है तथा अवैध रूप से अंग्रेजी दवाइयां व एमटीपी किट बेची जा रही है। यदि संबंधित विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर रेड की जाए तो अवैध एमपीटी किट व मेडिकल स्टोर का भंडाफोड़ हो सकता है। उपरोक्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उडऩ दस्त की टीम द्वारा बीके सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर रोहित गौड व प्रवीण राठी जिला औषधि नियंत्रक फरीदाबाद की संयुक्त टीम के साथ एक फर्जी ग्राहक को श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट खरीदने के लिए 1000 रूपए देकर भेजा गया। श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल विश्वकर्मा द्वारा फर्जी ग्राहक से 1000 रूपए लेकर तीन अलग-अलग लिफाफे में एमटीपी किट को उपयोग करने का समय लिखकर उपलब्ध करा दिया गया।
इसी बीच मेडिकल टीम द्वारा श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर अवैध रूप से बेची गई एमटीपी किट व 1000 के नंबरी नोट अनिल विश्वकर्मा से बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त प्रवीण राठी जिला औषधि नियंत्रक द्वारा श्री ब्रह्मा के नाम से मेडिकल स्टोर चलाने बारे अनिल विश्वकर्मा से वैध लाइसेंस तथा फार्मासिस्ट का सर्टिफिकेट की मांग की गई। मेडिकल स्टोर संचालक अनिल कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि यह मेडिकल स्टोर अवैध रूप से चल रहा था। इस सम्बंध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रोहित गौड़ मेडिकल तथा प्रवीण राठी जिला औषधि नियंत्रक की शिकायत पर आरोपी अनिल विश्वकर्मा के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में आपराधिक मामला अंकित कराया गया है। आरोपी अनिल विश्वकर्मा को स्थानीय के हवाले किया गया।