फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी की टीम ने सूचना के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर खुलासा हुआ कि आरोपी सस्ती शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरकर विभिन्न मार्को के लेबल लगाकर बेचते थे। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर और उनसे प्राप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद के 8 ठेकों पर एक्साइज टीम के साथ रेड की गई। जिसमें तीन ठेकों पर आरोपियों द्वारा सप्लाई की हुई सस्ती शराब महंगी बोतलों में मिली। गिरफ्तार आरोपियों में चरण सिंह और निखिल सिंह का नाम शामिल है। आरोपी चरण सिंह एनआईटी का तथा आरोपी निखिल दिल्ली के मधु विहार का रहने वाला है। रेड के दौरान 3 ठेकों नीलम चौक के ठेके से 65 बोतल बैल्क लेबल की जो हरियाणा में बिक्री के लिए नही थी। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध शराब की सप्लाई की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया की आरोपी शराब को अन्य कई स्थानों पर सप्लाई करते थे। आरोपी के खिलाफ पहले 18 मामले एक्साइज के दर्ज है तथा थाना कोतवाली का बीसी (बेड करैक्टर) है। आरोपी अपने गोदाम में सस्ती शराब को ब्रांडेड महंगी शराब की बोतल में बदलने का काम करते है। आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।