फरीदाबाद। सस्ती शराब को ब्रांडेड बोतलों में भरकर विभिन्न मार्का के लेवल लगाकर ठेकों पर सप्लाई करने में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर खुलासा हुआ है कि आरोपी महंगे ब्रांडों की खाली बोतले व महंगी ब्रांड की बोतलो के ढक्कन (बंच और लेड) आरोपी चरण सिंह को उपलब्ध कराता था। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मान सिंह दिल्ली के देवली नामक स्थान का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से दिल्ली के देवली से गिरफ्तार किया है। आरोपी चरण सिंह और निखिल सिंह को कल रिमांड पूरा होने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। आरोपी मान सिंह से पूछताछ जारी है आरोपी पुलिस रिमांड पर है। क्राइम ब्रांच टीम लगातार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।