फरीदाबाद। चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष कमेटी ने आज फरीदाबाद के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह व पुलिस कमिश्नर विकास कुमार को ज्ञापन देकर चन्दावली पुल पर एनएचआईए से एलिवेटेड फ्लाईओवर बनवाने की मांग की तथा मांग पूरी ने होने पर शान्ति पूर्ण धरना देने के बारे में अग्रिम सूचना दी।
इस मौके पर पूर्व विधायक आनन्द शर्मा के पुत्र हेमन्त शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में वे मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मन्त्री नितिन गडक़री से दो बार मुलाकात कर चुके है। परन्तु अभी तक एनएचआईए ने चन्दावली पुल पर एलिवेटेड सेक्शन की मांग को नहीं माना हैं तथा एनएचआईए विभाग चंदावली पुल पर मोहना रोड को कभी भी बंद कर सकती।
अब सभी मोहना रोड पर पडऩे वाले गांवों के लोग एनएचआईए से परेशान हैं और यदि एनएचआईए उनकी जायज मांग को नहीं मानती है तो वो सभी लोग आने वाले समय में कभी भी अनिश्चितकालीन शान्ति पूर्ण धरना शुरू कर देंगे।
इस मौके पर किशन सिंह चहल, बलजीत, ओम दत्त नंबरदार, डब्बू चहल, वीरपाल नंबरदार, कुलदीप यादव, संजू, राजकुमार सैनी, समयवीर, मूलचंद यादव, ईश्वर लांबा, राजेश यादव, जसवंत पवार, पुष्कर दयाल मौजूद रहे।