फरीदाबाद। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, डीआरडी सुमन भांकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स ग्रामीण के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जहां स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किए जा रहे ग्रे वाटर मैनेजमेन्ट के 22 प्रोजैक्टों की प्रगति रिर्पोट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 85 ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबन्धन शैड निर्माण, संचालन एवं उनका रख-रखाव के बारे में सभी सदस्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि कम्पोस्ट के लिए इनमे कम्पोस्ट पिट भी बने हुए है। ग्राम पंचायतो में ग्रे. वाटर मैनेजमेन्ट के साथ यदि सामुदायिक सोक पिट को प्रोजैक्ट में शामिल किया जाता है। तो ग्राम पंचायतों में सामुदायिक सोक का निर्माण भी किया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में सामुदायिक शौचालयों के रख रखाव, गोवर्धन प्रोजैक्ट तथा फीकल स्लज मैनेजमेन्ट के प्रोजैक्टों की आवश्यकता एवं प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा करके बारीकी से समीक्षा भी की गई ।
इस बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, विक्रम सिंह अरुवा अधिवक्ता, सदस्य जिला स्तरीय टास्क फोर्स, उपेन्द्र सिंह जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहें।