फरीदाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला नूंह से प्रदेश में लगभग 2741 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न विकास परियोजनाओं के आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के जरिए लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं जिला फरीदाबाद में आज मंगलवार को 116 करोड़ रुपये की धनराशि की विभिन्न चार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला फरीदाबाद को दिया करीब 116 करोड़ की चार विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के जरिए विकास परियोजनाओं के लोकार्पण की अध्यक्षता की। जबकि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर, विधायक नयन पाल रावत और बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व जिला परिषद के प्रेजिडेंट विजय सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डीसी विक्रम सिंह, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, सीटीएम अमित मान, डीडीपीओ राकेश और डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला फरीदाबाद की 4 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। इन परियोजनाओं में सेक्टर-78 में 44.25 करोड़ की लागत से बनाए गए 220 केवी जीआईएस सब-स्टेशन तथा मोहना में 473.192 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई नवनिर्मित गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया है। वहीं सेक्टर. 89 में 61.25 करोड़ की लागत से बनने वाले 220 केवी जीआईएस सब.स्टेशन व 540 लाख की लागत से बनने वाले हरचंदपुर डिस्ट्रीब्यूटरी आरडी आउटलेट का शिलान्यास किया गया है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि उद्योगिक नगरी फरीदाबाद को विकास कार्यों और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अब अलग पहचान मिल रही है। सरकार आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के श्रंखला में विकास कार्यों का क्रियान्वयन बेहतर से कर रही है।