फरीदाबाद। एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कल दिल्ली पार्लियामेंट हाउस में मुलाकात की। दिल्ली से आगरा जाने वाले हाईवे को गांव पाली धौज होते हुए सोहना हाईवे से जोडऩे को लेकर मांग पत्र सौंपा। विधायक नीरज शर्मा ने नितिन गडक़री को बताया की दी। अंबाला से दिल्ली से आगरा को जाता है और इसके साथ ही एक नेशनल हाईवे सोहना से निकलता है, जैसा कि विभाग की पॉलिसी है। नेशनल हाईवे को एक-दूसरे से जोडऩे की इसी संदर्भ में विधायक नीरज शर्मा ने मंत्री श्री गडक़री से अनुरोध किया कि नेशनल हाईवे को फरीदाबाद से वाया गांव पाली, धौज रोड से होकर नेशनल हाईवे सोहना से जोड़ा जाए। इससे दोनों हाईवे एक-दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे और फरीदाबाद, गुडग़ांव सोहना के लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
आपको बता दें इसी संदर्भ में विधायक नीरज शर्मा इससे पहले मुख्यमंत्री श्री खट्टर, श्रीमती अलका उपाध्याय सचिव सडक़ एवं परिवहन राजमार्ग विभाग भारत सरकार से मुलाकात की थी। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मुख्य सचिव हरियाणा सरकार से भी इस बाबत विधायक नीरज शर्मा का पत्राचार जारी है।
इसके साथ ही विधायक नीरज शर्मा ने सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फरीदाबाद के गदपुरी टोल की अवैध वसूली बारे में अवगत कराया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद में गदपुरी टोल लगाया गया है जिसको लेकर फरीदाबाद पलवल की जनता में काफी रोष व्यक्त किया था, लेकिन उसके बावजूद जबरदस्ती टोल लगा दिया।
विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि टोल नियमों का उल्लंघन करके लगाया गया है। निर्माण के बावजूद अभी भी सर्विस रोड अधूरी है जिसके कारण पूरे एनएच पर जाम की समस्या बनी रहती है, टोल चालू करने के बाद भी हाईवे पर जलभराव की समस्या है तथा टोल निर्माण नियमों का उल्लंघन करके किया गया है क्योंकि नगर निगम से इसकी दूरी 5 किलोमीटर है जो कि गलत है जबकि नियमों के अनुसार निर्माण नहीं किया जा सकता।
विधायक नीरज शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडक़री से अनुरोध किया कि वह इस पर स्वत: संज्ञान लें जब तक टोल कंपनी नियमों को पूर्ण नहीं करती तब तक टोल वसूली बंद की जाए।