फरीदाबाद। भारत सरकार के भारी उद्योग और उर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज वीरवार को सैक्टर-12 के हेलीपैड ग्राउंड में जिला फरीदाबाद के छह विधान सभा क्षेत्रों की 1500 छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्कूली छात्राओं को टेबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। किसी भी देश का विकास शिक्षा के बिना संभव नहीं हो सकता। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशों अनुसार टेबलेट के जरिए टेक्नोलॉजी शिक्षा का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 2020 की शिक्षा नीति को के बेहतर क्रियान्वयन के लिए टैब एक जरूरी साधन है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को हरियाणा सरकार ने मुफ्त में दिए हैं। जो कि विद्यार्थियों को व्यावहारिकए किताबी और टेक्नोलॉजी शिक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा ढाई लाख विद्यार्थियों को टेब वितरित किए जा चुके हैं और सरकार का लक्ष्य है कि 600000 विद्यार्थियों को टेब मिले जो आधुनिक 2020 की शिक्षा नीति का बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर अच्छी पढ़ाई करके देश को विकसित बनाने में विद्यार्थी पढ़ लिखकर भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस विशेष दिन के लिए मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं कि बच्चे अपनी डिक्शनरी से गरीबी शब्द मिटा दे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच को लेकर आगे बढऩा है और अपने देश, शहर और परिवार के नाम को आगे बढ़ाना है। देश में हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूल के 10वी, 11वीं और 12 वीं कक्षाओ के बच्चों के लिए नई क्रांति के दिन से कम नही है।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रगतिशील सोच और उनके मार्ग दर्शन का ही नतीजा है, जो कि आज विद्यार्थियों को टैबलेट बांटने का कार्यक्रम किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी ने बताया कि जिला फरीदाबाद में गत मई माह में 24050 टेब बांटे गए थे। आज जिला की फरीदाबाद, बडख़ल, एनआईटी, तिगांव, बल्लभगढ़ और पृथला विधानसभा क्षेत्रों की 11वीं कक्षा की 1500 छात्राओं को टेब बांटे गए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, रैडक्रास के सचिव बिजेंद्र सरोत व शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति और अध्यापकगण मौजूद थे।