फरीदाबाद। दोस्त की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने के मामले में खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को साईबर थाना एनआईटी की टीम ने काबू किया है।
साइबर थाना एनआईटी में डबुआ कॉलोनी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 13 मई को उसके पास उसके दोस्त के नाम की फेसबुक आईडी से 95000 रूपये भेजने का मैसेज आया। शिकायतकर्ता ने ठगों के द्वारा दिए नम्बर पर 57000 रूपए गूगल पे किए। जिसके बाद उसने दोस्त से पुष्टि की तो दोस्त ने किसी भी प्रकार के मैसेज और पैसे मांगने की बात को नकार दिया। जिस पर उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड़ हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना एनआईटी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार निवासी विकास नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील ने अपने किसी जानकार का खाता लेकर सुमित को दिया था। सुमित ठगों को खाता उपलब्ध करवाता था और खातों को ऑपरेट भी करता था। सुमित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को पुछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड़ पर लिया गया है।