फरीदाबाद। खुले नाले में गाड़ी गिरने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर नगर निगम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना पल्ला में समाजसेवी एवं एडवोकेट कमल सिंह निवासी पल्ला ने दी अपनी शिकायत में बताया कि आगरा फास्ट फूड चौक के पास खुले नाले की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके है और 5 फरवरी को शाम के समय जब शिकायतकर्ता अपनी कार लेकर गांव तिलपत से पुराना पल्ला पुल की तरफ जा रहा था तो आगरा फास्ट फूड चौक के साथ-साथ काफी समय से खुले नाले की अव्यवस्थित बनावट के कारण नाला दिखाई नहीं दिया जिस कारण शिकायतकर्ता हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। साथ ही उसने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि इसी नाले में एक अन्य कार जिसका नंबर डीएल 7 सीएस 0659 भी धंस गयी थी। स्थानीय नगर निगम अधिकारियों को इस नाले की रोड इंजीनियरिंग डिफेक्ट बारे कई बार अवगत किया जा चुका है उनको लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है जबकि इस चौक पर खुले नाले व अव्यवस्थित दशा के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है और आम जनता को एमसीएफ के अधिकारियो की लापरवाही के कारण अनावश्यक रूप से परेशानी पैदा होती है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला ने नगर निगम के संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। विभाग से रिकॉर्ड प्राप्त कर जिम्मेदारी निर्धारित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।