फरीदाबाद। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-2 में आज रविवार को सेक्टर वासियों को सवा दो करोड़ की लागत से बनने वाली सडक़ों की सौगात दी है।
बता दें कि आज प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्थानीय सेक्टर वासियो के हाथ नारियल फुड़वाकर सेक्टर-2 के अंदर की सडक़ों को बनाने के कार्य का शुभारंभ कराया। उन्होंने बताया कि यह सडक़ें सवा दो करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होंगी। जो करीब एक महीने में तैयार हो जायेगी।
इस अवसर पर उन्होंने सेक्टर वासियों को जल संरक्षण करने का संदेश दिया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर वासी सडक़ों के ऊपर गाड़ी न धोए अथवा फालतू पानी सडक़ पर ना फेंके।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इससे पानी की बर्बादी तो होती ही है। साथ ही सडक़ें भी खराब होती है। उन्होंने कहा कि जल बचाना है। क्योंकि जल ही जीवन है।
वहीं सेक्टर-2 पहुंचने पर सेक्टर वासियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जाने वाली ये सडक़े डबल लेयर में बनाई जायेगी। जहां सडक़ों के बनने से सेक्टर वासियों को काफी लाभ पहुंचेगा।
इस मौके पर कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव, पूर्व पार्षद हरप्रसाद गोड, राकेश सिंह, राजेश रावत, राकेश गुर्जर, योगेंद्र शर्मा, पारस जैन, आरपी मिश्रा, योगेश शर्मा, लखन बेनीवाल, मास्टर जेपी, मुनेश नरवाल, बबली प्रधान, अंजू गुप्ता, पुष्पा शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।