फरीदाबाद। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज मंगलवार सकल जैन समाज फरीदाबाद द्वारा कर्म तीर्थकर श्रमण भगवान श्री वर्धमान महावीर स्वामी जी के 2621 वे जन्मोत्सव पर सेक्टर.16 में जैन मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने ऑटो और बाइक की टक्कर से घायलों को देखा तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। उसके बाद घायलों को ऑटो में बैठा कर नजदीकी अस्पताल में भिजवाया। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सडक़ दुर्घटना में घायलों की सभी को मदद करनी चाहिए। ताकि समय रहते किसी की जान को बचाया जा सके।
सेक्टर-16 एक कार्यक्रम में जाते समय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने देखा कि सेक्टर-14 के पास एक ऑटो और बाइक की टक्कर हुई है और घायल सडक़ पर है। उनके पास भीड़ लगी हुई है। तो उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई। परिवहन मंत्री के स्टाफ के पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना संबंधित थाना में दी। उसके बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा अपने कार्यक्रम में गए।