फरीदाबाद। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को उनके बल्लबगढ़ विधानसभा कार्यालय सेक्टर-8 पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सेक्टर-3 की 36 गज की पॉकेट में दो नए ट्यूबेल लगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि गर्मी के मौसम लोगो को परेशानी नही आए।
प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक में सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों को पीने के पानी की जरूरत को देखते हुए अलर्ट रह कर कार्य करना होगा। ताकि आम जनता के लिए मीठे पीने के पानी की कमी नही रहे। उन्होंने सेक्टर-3 की 36 गज की पॉकेट में पानी की जरूरत को देखते हुए 2 नए ट्यूबेल लगाने और पुराने ट्यूबलो को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने कहा बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में में पीने के पानी की समस्या न आए। उसके लिए उन्होंने रेनीवेल योजना के तहत लोगो को मीठा पानी देने का काम किया है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह जरूरत के मुताबिक ट्यूवबेल लगवाने का काम किया है।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, निगम के एक्सईन पदम भूषण, एसडीओ महेंद्र रावत और जेई के अलावा सेक्टर-3 निवासी रमेश भारद्वाज,
नवीन चैची भी मौजूद रहे।