फरीदाबाद। हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज मंगलवार को सकल जैन समाज द्वारा कर्म तीर्थकर श्रमण भगवान श्री वर्धमान महावीर स्वामी जी के 2621वें जन्मोत्सव पर सेक्टर 16 में जैन मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सकल जैन समाज को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की पूरे देश की तरक्की में जैन समाज का विशेष योगदान रहा है।
इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन सभा और सकल जैन समाज के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद रहे।