फरीदाबाद। आज शहर की सडक़ों व सेक्टर की गलियों में प्रेशर हॉर्न बजाकर लोगों का ब्लड प्रेशर बढऩे से हार्ट अटैक आने की आशंका बढ़ती जा रही है। इस समस्या को लेकर आज बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व अन्य अधिवक्तागणों ने लिखित शिकायत डीसीपी सेंट्रल के नाम एसीपी सत्यपाल यादव को सौंपी। वशिष्ठ ने कहा कि प्रेशर हार्न से चिड़चिड़ापन, बहरापन के साथ मानसिक अंसतुलन भी होने की संभावना बनी रहती हो। कई बार लोगों सायं को अपने घरों के बाहर बैठ जाते है, तभी अचानक कोई प्रेशर हार्न बजा दे तो कान का पर्दा भी फट सकता है। अगर बुलेट मोटर साईकिल में प्रेशर हार्न होने की आवाज कई किमी तक सुनी पड़ती हो और उसके साईलेन्सर से निकली पटाखे की आवाज से तो हार्ट अटैक आ सकता है और जब वाहन भारी शोर कर के निकल जाते हैं। काफी देर तक चेस्ट में धडक़न बनी रहती है। जो बड़ी खतरनाक होती है। आज सोशल भीडिया पर प्रेशर हॉर्न बजाकर विडियो बनाने का क्रेज काफी जोरों पर चला रहा है। प्रेशर हार्न से शहर में दिल की बीमारियो के भी बढऩे का खतरा बड़ा चला जा रहा है। इतना ही नहीं प्रेशर हार्न से कोई भी शख्स सडक़ पर चलते वक्त डर कर हादसे का शिकार हो सकता है।
बुलेट के साइलेंसर में छेड़छाड कर बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे की आवाज निकालने के मामले में आटो पार्ट विक्रेता, मैकनिक और वेल्डरों पर कार्रवाई होनी चाहिए जिस बुलेट में पटाखे जैसी आवाज निकले उसे के जब्त करने का प्रवाधान होना चाहिए। साइलेंसर से छेड़छाड़ करने पर मालिक, जिम्मेदार आटो पार्ट विक्रेता, मैकनिक के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस मौके पर आर एस नागर, विजय पाल यादव, अफाक खान, प्रदीप सिद्धू, कुलदीप जोशी, कमल दलाल, सागर नागर, इन्द्रजीत शर्मा, मनोज कपिल तिवारी कुमार, अशोक कौशिक आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।