फरीदाबाद। बल्लभगढ़ सिटी पार्क में बोनी पॉलीमर वर्कर्स यूनियन की जनरल बॉडी की मीटिंग हुई। इस मीटिंग को संबोधित करते हुए सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बोनी पॉलीमर्स की मैनेजमेंट पर वर्करों को उनका लंबित एग्रीमेंट लागू नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वर्करों का एग्रीमेंट 2018 से देय बनता है। लेकिन कंपनी प्रबंधक इस मुद्दे पर टालमटोल की नीति अपना रहे हैं। वर्कर यूनियन की मैनेजमेंट के साथ दो दौर की वार्तालाप होने के बावजूद भी वर्करों को बढ़ती हुई महंगाई भत्ते के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से वर्करों में भारी निराशा है। उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल ओईएम वर्कर्स ऑल इंडिया कोआर्डिनेशन कमेटी एवं ऑटो कॉम्पोनेंट्स वर्कर्स ऑल इंडिया कोआडिनेशन कमिटी सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस के आह्वान पर ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने वाले वर्करों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए करने, काम से हटाने पर रोक लगाने, ठेका कर्मचारियों को पक्का करने, चारों श्रम संहिताओं को रद्द करने, कारखानों में मजदूरों की संख्या को बढ़ाने, फिक्स्ड टर्म तथा ट्रेनी वर्करों को पक्का करने कारखानों में घरेलू काम में आने वाली वस्तुओं के उत्पादन पर जोर देने, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बचाए जाने, लघु और मध्यम उद्योग धंधों में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी 11 नवंबर को प्रत्येक कारखाने के आगे गेट मीटिंग, प्रदर्शन करने का प्रस्ताव पास किया गया। इस अवसर पर दिल्ली केंद्र से विशेष रूप से आमंत्रित सीटू के नेता कामरेड सूदीप दत्ता ने कहा की हमको समस्याओं का समाधान के मुद्दे पर काम करना चाहिए। मैनेजमेंट एग्रीमेंट के मुद्दे को लेबर कोर्ट में हुए एकतरफा फैसले का बहाना बनाकर उलझाना चाहती है। इस मुद्दे पर व्यापक एकता बनाकर हमें संघर्ष करना पड़ेगा। सभा को सीटू के जिला उपाध्यक्ष कामरेड शिव प्रसाद ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट के सामने मजदूरों के पक्ष को यूनियन को मजबूती के साथ रखना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के जिला प्रधान निरन्तर पराशर ने बताया कि 19 नवंबर से 21 नवंबर तक भिवानी में सीटू का राज्य सम्मेलन होने जा रहा है। इसका प्रचार-प्रसार जन जन तक पहुंचाने के लिए बीके नगर निगम पर आगामी 14 नवंबर को आम सभा करके जुलूस निकालने का कार्यक्रम भी बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान राकेश ने की जबकि संचालन धर्मेन्द्र दुबे ने किया। इस अवसर पर सभा को पूर्व प्रधान राहुल सिंह ने भी संबोधित किया।
इसके साथ साथ सुनील गिरी, नरेश, अजीत, अवतार सिंह, विपिन तिवारी, सतीश, दुर्गेेन्द्र कैशियर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।