फरीदाबाद। भूमिया बाबा मन्दिर बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद मे आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा के शुभारंभ के प्रथम दिवस कलश यात्रा के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर व्यास जी व शिवमहापुराण जी का पूजन कर कलश यात्रा की शुरुआत की कथा का आयोजन डा ओ पी शर्मा, चाहत पाराशर व समस्त बाढ मोहल्ला निवासियों ने किया।
इस अवसर पर व्यास पं गोपालदास जी महाराज, होराम, मिथिलेश एडवोकेट, डा नरेन्द्र, रमेश पाराशर, मास्टर ताराचंद, जोगिंदर पाराशर, नानकचंद, रुपचंद, दलीप शास्त्री, पूरनचंद पाराशर सहित मातृ शक्ति भक्तजन उपस्थित रहे।