फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग एस्कोर्ट्स-मुजेसर के पास होटल ग्रैंड हाईवे में डिस्कवरी फिल्म्स इंटरनेशनल एवं बिन्दा देवी फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में भोजपुरी फिल्म शिवानी का मुहूर्त एक शानदार समारोह के दौरान किया गया। इस मौके पर फिल्म निर्माता एवं डायरेक्टर प्रैस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। दस दौरान फिल्म निर्माता मामेंद्र कुमार ने बताया कि ये उनकी पांचवीं फिल्म है।
हिंदी फिल्म भाग डार्लिंग भाग के बाद लगातार भोजपुरी फिल्मों हम किसी से कम नहीं, लव लैटर, ससुरारी जिंदाबाद के बाद अब शिवानी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग फरीदाबाद, दिल्ली व मुम्बई की विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी।
निर्माता रणबीर सिंह, राजदेव सिंह ने बताया कि फिल्म में बतौर कलाकार काजल राघवानी, लाडो मधेसिया, रागिनी, अंशु, सुधा चतुर्वेदी, सुधीर झा, त्रिवेणी बाबू, पूजा यादव, बाल कलाकार अमृत भारद्वाज आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस मौके पर डायरेक्टर राम वृक्ष, डी ओ पी संजय सिंह, कलाकार गिरीश शर्मा, प्रदीप गुप्ता, विजेंद्र सिंह, शिवानी भारद्वाज, संजीव कुशवाहा, रोहतास सैनी मौजूद रहे।