फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान ने सैक्टर 10 में धूमधाम से लाडली लोहड़ी उत्सव चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा के संयोजन और राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में मनाया। कार्यक्रम में लाडलियों तनिषका आहूजा, सातविका भाटिया, इशा अरोड़ा, मोनल कुकरेजा व नीरल कुकरेजा ने पंजाबी गीतों पर भंगड़े व गिद्दे करके धूम मचाई। उसके बाद लाडलियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम के अंत में बेटियों ने लोहड़ी दहन किया।
संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान का यह 18वां लाडली लोहड़ी उत्सव है। उन्होंने बताया कि हमने बेटियों के नाम लोहड़ी मनाने की शुरूआत 18 वर्ष पहले की थी उसके बाद समाज में बेटियों की लोहड़ी मनाने की प्रथा आरम्भ हो गई। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने बताया कि बेटियों के नाम लोहड़ी उत्सव मनाकर जो संदेश हम समाज को देना चाहते थे वह समाज ने ग्रहण किया और तब से समाज ने बेटियों के जन्म पर भी लोहड़ी मनाकर खुशियों का इजहार किया।
चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान फरीदाबाद ही नहीं देश के कोने कोने में कन्या भू्रण हत्या रोकने के कार्यक्रम करता रहता है और लाडली लोहड़ी उत्सव करनाल में हमारी टीम ने कई वर्ष किया और जहां-जहां हमारी संस्था की इकाई है वहां-वहां लिंगानुपात में तेजी से सुधार हुआ है। महिला विंग की चेयरमैन शीतल लूथरा ने बताया कि प्रदेश में फिर से लिंगानुपात घट रहा है इसलिये हमारी संस्था ने आज लाडली लोहड़ा उत्सव में कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिये बिगुल बजा दिया है।
इस मौके पर किरण शर्मा, सुषमिता भौमिक, यशपाल भल्ला, जगजीत कौर, शीतल लूथरा, अमित भाटिया, सुनीता भाटिया, कमला वर्मा, डिम्पल खुराना, कुलदीप सिंह, बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर मोनल व नीरल कुकरेजा, कुसुम वशिष्ठ, भावना बोदरा, सविता, रीत, चित्रा, रजनी गुप्ता, प्रज्ञा भाटिया, गुंजन भाटिया, सारिका भाटिया, निशा कुकरेजा, जगदीश वर्मा, नरेश डुडेजा, रमेश मक्कड़ व ब्रजेश कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।