फरीदाबाद। त्योहार और सामूहिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी सद्भाव और प्रेम की भावना को बल मिलता है। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी मेलजोल तथा भाईचारा बढ़ता है। इससे समाज एकजुट और सशक्त होता है। यह बात शिक्षाविद् टी.एस. दलाल ने ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-88 स्थित दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित रौनक महोत्सव मेले की शुरुआत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर हम को ढूंढने पड़ेंगे, जिनमें आज के युग में हम लोगों को एक परिसर में एकत्र कर मिलने जुलने और अपनी भावनाओं को दूसरे तक पहुंचाने का मकसद पूरा कर सकें। श्री दलाल ने कहा कि त्योहारों के उपलक्ष्य में ऐसे कार्यक्रम अति आवश्यक हो जाते हैं। स्कूल के मैनेजर प्रयास दलाल ने बताया कि इस महोत्सव में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, जादूगर के शो, बंजारी कि नगाड़ा पार्टी, विभिन्न प्रकार के स्टॉल, ऊंट सवारी तथा हमारा पारंपरिक मनोरंजन कठपुतली का खेल जैसे कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। स्कूल के बच्चे, युवाओं अभिभावकों सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने इस रौनक महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाते हुए इसको और आनंदित कर दिया है। प्रबंधन मंडल की संरक्षक गीता दलाल ने कहा कि इस आयोजन में महिलाओं सहित युवाओं ने भी शिरकत कर अपने आप को आनंदित करने का प्रयास किया है। महिलाओं ने बंचारी के नगाड़ा पार्टी में जमकर डांस किया तथा झूमर गीत पर प्रस्तुति दे रही बच्चियों के साथ भी जमकर डांस किया। कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद् बीडी शर्मा, नरेंद्र परमार, भारत भूषण, नारायण डागर, विजयलक्ष्मी सहित अनेक शिक्षाविदों ने भी कार्यक्रम का अवलोकन कर भूरि-भूरि प्रशंसा की।