फरीदाबाद। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत भारत सरकार, हरियाणा सरकार तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तत्वाधान में आयुष विभाग फरीदाबाद द्वारा पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह तहत कुल 30 स्वास्थ्य शिविर दिनांक 30 सिंतबर 2022 तक लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष पोषण माह की थीम महिला एवं स्वास्थ्य व बच्चा एवं शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई भी है। थीम के आधार पर आयुष विंग सिविल अस्पताल, फरीदाबाद, आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, पीएचसी, सीएचसी एवं राजकीय आयुर्वेदिक औषधालयों एवं जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में आयुष चिकित्सकों द्वारा पोषण की जानकरी, आहार-विहार एवं दिनचार्य से सम्बधित जानकारियां व योग द्वारा स्वास्थ्य लाभ के विषय में जानकारियां दी जाएगी।
डा. अजीत सिंह द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्रथम स्वास्थ्य शिविर आयुष विंग सिविल अस्पताल, फरीदाबाद में आगामी 12 सिंतबर 2022 को लगाया जायेगा। स्वास्थ्य शिविरों में गर्भवती महिलाओं व स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को विशेष औषधी वितरित की जायेगी। पोषण माह शिविर के तहत गर्भवती महिलाओं व किशोर.किशोरियों को रक्त वृद्धि के लिए आवश्कयता अनुसार औषधियां वितरीत की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित आमजन को रसोई में उपयोग होने वाले मसालों को औषधि के तौर पर कैसे उपयोग करें एवं आसानी से मिलने वाले औषधीय पेड़-पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया जायेगा। इसके अतिरिक्त रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के उपाय एवं दैनिक दिनचार्य में योग के लाभ के बारे में बताया जायेगा। डा. अजीत सिंह ने लोगों से अपील की इस कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लें एवं आयुष पद्धधितयों के तहत स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। ताकि भारत सरकार का स्वास्थ भारत एवं समद्ध भारत का सपना सकार किया जा सकें।