फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार थाना एसजीएम नगर पुलिस टीम द्वारा एयर फोर्स ग्राउंड एनआईटी में नशा मुक्ति पखवाड़ा के अंर्तगत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून से 26 जून तक चलाए जा रहे नशा मुक्त पखवाड़ा के अंतर्गत थाना एसजीएम नगर टीम ने एयरफोर्स ग्राउंड एनआईटी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चे, पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे। जिनको नशे के दुष्परिणाम, इससे जुड़े कानूनी प्रावधान तथा समाज पर इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। आमजन को सूचित किया गया कि अवैध नशा जैसे गांजा, अफीम, नशीले इंजेक्शन इत्यादि की बिक्री की जानकारी टोल फ्री नंबर 9050891508 पर सूचना दें, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी।
यह अभियान समाज को सुरक्षित, नशामुक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। पुलिस भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
इस अवसर पर सभी ने नशा न करने का संकल्प लिया और समाज में जागरूकता फैलाने में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।