फरीदाबाद। अवधी भोजपुरी समाज ओर लेजर वैली पार्क के बाहर वार्ड न. 11 के अंतर्गत आने वाली सड़क पर जलभराव को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान हरियाणा सरकार व वर्तमान नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने किया। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने मौजूदा समय में कार्यरत नेताओं और अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेताओं और अधिकारियों की कथनी और करनी में बहुत अंतर है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी समाज से जुड़े मुद्दों को इसी प्रकार गंभीरता से उठाती रहेगी। चाहे सीवर और फ्लोर की समस्या हो या फिर बिजली पानी की आम आदमी पार्टी आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सदैव खड़ी रहेगी।प्रदर्शन कारियों द्वारा हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। इस मौके पर
वार्ड ११ के पार्षद पद के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह अल्पसंख्यक प्रकोसठ के अध्यक्ष राजकुमार वाईके शर्मा , मनीष सिंह भाटिया बदख़ल अध्यक्ष , प्रवेश मेहता, गुलशन बग्गा हरसना सुभाष बघेल राम गौर ओम् प्रकाश कामरेड संगठन मंत्री विनोद भाटी के अलावा मेयर उम्मीदवार O P वर्मा ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।