फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच-56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने चोरी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वासिम तथा मिथुन उर्फ केदार का नाम शामिल है। आरोपी वासिम फरीदाबाद के सारन एरिया के नंगला एनक्लेव पार्ट 2 तथा मिथुन कुरेशीपुर गांव का रहने वाला है। विगत 9 जुलाई को सारन थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पीडि़त ने बताया कि उसने अपना बजाज सीएनजी ऑटो शाम के समय अपने घर के सामने बाहर गली में खड़ा किया था परंतु जब अगले दिन सुबह उसने देखा तो ऑटो वहां से गायब था। शिकायत के आधार पर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सीएनजी ऑटो बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे के आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए ही वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी चोरी की वारदात अंजाम देते थे और चोरी के मुकदमे में जेल की हवा भी खा चुके हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।