फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सुजीत कुमार, राजन और हिमांशु का नाम शामिल है। आरोपी सुजीत बल्लभगढ़ की संजय कॉलोनी, राजन दुर्गा कॉलोनी, हिमांशु गोच्छी का रहने वाला है। तीनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने थाना मुजेसर के वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है तथा आरोपी हिमांशु से थाना सराय ख्वाजा चोरी की एक और वारदात का खुलासा हुआ है जिसमें आरोपी से एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई है। तीनों आरोपियों को पूछताछ अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।