फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में राजीव उर्फ झार सिंह, सुमित, ऋतिक और जितेंद्र का नाम शामिल है। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी राजीव उर्फ झार सिंह को सेक्टर 62 से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम खुलासा हुए जिसमें अन्य आरोपियों को चोरी के मामले में अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों से चोरी के दो मामले थाना आदर्श नगर व एक सेक्टर 8 का सुलझाया गया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों पर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी की कई मामले दर्ज है। आरोपी राजीव उर्फ झार सिंह फरीदाबाद में पहले प्राइवेट कंपनी काम कर चुका है। आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने गांव से अन्य साथियों को बुलाया था। आरोपियों के संबंध में स्थानीय थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।