फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम शीतल प्रकाश उर्फ अजय है। आरोपी फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से एसआरएस मॉल सेक्टर-12 के पास से चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को थाना मुजेसर के वाहन चोरी के मामले में काबू किया आरोपी से चोरी के एक अन्य मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी से पूछताछ में 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी ने पहले भी एनआईटी एरिया में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपी से पहले भी 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।