फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने वाहन चोरी व घरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियो में मोहित उर्फ मुद्दी व मोनू का नाम शामिल है। आरोपी मोहित फरीदाबाद के अनखीर रोड की श्यामनगर झुग्गी में तथा आरोपी मोनू एनआईटी के एसजीएम नगर की संजय कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी मोनू को मोटरसाइकिल सहित सरूरपुर चौक से तथा आरोपी मोहित को बडख़ल झील चौक से स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान चोरी की दो अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसमें दोनों आरोपियो ने मिल कर एक फोन व एसजीएम नगर के एक घर से चांदी की पायल, सोने का मंगलसूत्र व 8000 रूपए चोरी करने की वारदात को अनजाम दिया था। आरोपियों से एक फोन, चांदी की पायल, सोने का मंगलसूत्र व 8000 रूपए नगद बरामद किए गए है। दोनों आरोपी नशा करने के आदि है नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अनजाम देते है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।