फरीदाबाद। आईएमटी इलाके में बीती रात सडक़ में हुए गड्ढे से बचने के चलते ऑटो और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके चलते एक तीसरी कार भी दुर्घटना का शिकार हुई कार से टकरा गई।
बता दे कि ऑटो के पलटने के चलते ऑटो में सवार लगभग 7 से 8 सवारियों को काफी गंभीर चोटें आई, जिन्हें रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अन्य सवारियों के माध्यम से बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। आईएमटी इलाके में बीती रात एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए दिन में एक ऑटो और दो कार आपस में भिड़ गई। जिसके चलते ऑटो सवार कुछ लोगों को चोट आई। चांदपुर सरपंच ने फंसे लोगों को निकाला बाहर वही कार सवार लोगों को भी चोट लगी, लेकिन ऑटो लोगों को गंभीर चोट लगी। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए राहगीरों ने सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया। मामले में जानकारी देते हुए गांव चांदपुर के सरपंच सूरजपाल भूरा ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से इसी रास्ते से गुजर रहे थे और यह गाडिय़ां आपस में भिड़ी हुई थी। ऑटो पलटा हुआ था, उन्होंने गाड़ी को रोक कर पहले घायल सवारियों को ऑटो से बाहर निकाला। फिर सभी को अलग-अलग वाहनों के माध्यम से सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
सरपंच सूरजपाल भूरा के मुताबिक हादसे की वजह सडक़ में बने गड्ढे हैं, गड्ढों से बचने के चलते वाहन एक-दूसरे से टकराए थे।