फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद की प्रसाशक श्रीमती अनुपमा अंजली को कार्य भार ग्रहण करने की खुशी में हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन का शिष्टमंडल खुर्शीद सर्कल सलाहकार के नेतृत्व में फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। शिष्ट मंडल के सर्कल प्रधान सोनू, जिले सिंह सर्कल सचिव, संजू चेयरमैन, जयराम पाली कैशियर, रोबिन, धर्मवीर वैष्णव प्रेस सचिव, राजपाल ऑडिटर सनी, राकेश, मिथुन, प्रेमराज, शिष्टाचार पूर्वक अपनी बात की और खुशी जाहिर की व सहर्ष स्वीकार किया और उन्होंने भी कर्मचारियों की मांगो को समय रहते पूरा करने का आश्वासन दिया। अंत में शिष्ट मंडल ने मैडम का धन्यवाद करते हुए।