फरीदाबाद। नाबालिक से छेड़छाड़ करने व नुकीली वस्तु से चोट मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आदर्श नगर वासी लडक़ी ने पुलिस थाना आदर्श नगर में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 11 मई की रात के समय अपनी नानी के घर से अपने घर जा रही थी। जब वह राठी पार्क के पास पहुंची तो वहां खड़े दो लडक़ो ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जब उसने विरोध किया तो उनमें से एक ने उसको पकड़ लिया और जब वह चिल्लाई तो दूसरे लडक़े ने उसे चाकू मार दिया। जिसके बाद वहां से भाग गये। जिस पर पुलिस थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना आदर्श नगर की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोनू निवासी पंजाबी मोहल्ला, बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी घोड़ा बग्गी चलाने का काम करता है। 11 मई को बग्गी के साथ एक शादी समारोह में आया था, वहां पर उससे मिलने के लिए उसके दोस्त भी मोटरसाइकिल पर आये थे। रात के समय लडक़ी को अकेला पाकर छेड़छाड़ की तथा लडक़ी के विरोध करने और चिल्लाने पर उसके साथी ने नुकीली वस्तु से लडक़ी को चोट मार दी और मौका से भाग गये। अन्य की तलाश जारी है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।