फरीदाबाद। फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल की और से श्रमिक मजदूर और स्थानीय लोगों के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है। चार दिन तक चलने वाले इस कैंप में मेडिसिन, जनरल सर्जरी, बाल चिकित्सा और स्त्री रोग विभाग की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस कैंप का मकसद स्थानीय लोगों के बीच स्वास्थ के प्रति जागरूकता फैलाना है।
अमृता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीव सिंह ने कहा कि इस मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप के जरिए हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है। इसके अलावा हम इसके जरिए लोगों के बीच अपने स्वास्थ को लेकर जागरूकता फैलाना चाहते हैं।
यह कैंप 21 दिसंबर से शुरू हुआ है और 24 दिसंबर तक दोपहर 1 बजे तक चलेगा। पहले दिन करीब 200 लोग हेल्थ चेकअप कराने मेडिकल कैंप पहुंचे। वहीं दूसरे दिन लगभग 160 लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया। संबंधित विशेषज्ञों ने समस्या के अनुरूप दवा और जांच कराने की सलाह दी।