फरीदाबाद। अमृता अस्पताल की टीम ने पांच सौ से भी अधिक मजदूर परिवारों को अम्मा के अनुपम आशीर्वाद, स्वामी निजामृतानंद जी का मार्ग दर्शन एवं हर्षामृत जी के दिव्य सानिध्य व भीषण सर्दी में आरामदायक ऊष्मा, आनंद लेकर आयी। आयुध की युवा टीम के सदस्य सैकड़ो कम्बल लेकर हर झोपडी में देने आये। अमृता हॉस्पिटल में कार्यरत सभी ई व्हीकल महिला चालकों, अन्य कर्मियों व अमृता हॉस्पिटल में कार्यरत पांच सौ से अधिक लेबर परिवारों को आरामदायक, गर्मी दायक कम्बल प्रदान किये गये। जब सौभाग्य का उपहार एकाएक किसी के द्वार आ जाये तो खुशी कई गुनी हो जाती है, ऐसा यहां भी हुआ। बिना बताये आयुध, नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं व अमृता हॉस्पिटल की टीम सभी झोपडिय़ों में लगभग शाम 7 बजे पहुंच गई व सभी को सुंदर कम्बल भेंट किये।