फरीदाबाद। विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने अपने कर्मठ उत्साही एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हजारों-हजारों युवाओं के सकारात्मक सक्रिय सहयोग से देश के नगरों, महानगरों, कस्बों तथा सुदूर ग्रामीण अंचलों में फैली 350 से अधिक शाखाओं के बल पर रक्तदान के महाअभियान मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के माध्यम से आगामी 17 सितम्बर को रक्तदान का नया इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा दिए है।
इसी संदर्भ में फरीदाबाद के तेरापंथ भवन में आयोजित प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए मीडिय़ा प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि हमारा लक्ष्य देश और विदेश में प्रवासित भारतीय नागरिकों के माध्यम से लगभग 2000 रक्तदान शिविरों का आयोजन अनुमानत 15 लाख यूनिट से अधिक रक्तदान करवाना है। केवल भारत के अलावा विदेशों में प्रवासित भारतीय नागरिकों के माध्यम से लगभग 18 देशों में 36 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित करवा रहे हैं।
तेरापंथ भवन सैक्टर-10 में विराजित साध्वी श्री सुभप्रभा जी ठाणे 4 के आशीर्वचन से तेयुप के युवा साथियो में कार्य करने की ऊर्जा प्राप्त हुई।
तेरापंथ युवक परिषद फरीदाबाद के अध्यक्ष विवेक बैद ने आध्यत्मिक कार्यो के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी मानवता के लिए काफी कार्य करते है।
उपाध्यक्ष विनित बैद ने बताया कि संस्था फरीदाबाद में 9 स्थानों पर कैम्प लगाएगी। जिसमें क्रमश:तेरापंथ भवन सेक्टर-10, अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़, सर्वो टेक्नोलॉजी आई एम टी, पोलीमेडिकेयर सेक्ट 59, इंडिकेशन इंस्ट्रूमेंट सेक्टर-6, अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद, जैन मंदिर डबुआ कॉलोनी, सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र सेक्टर-8 फरीदाबाद ये कैम्प लगाए जा रहे है।