फरीदाबाद। पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ अभियान के अंतर्गत अग्रवाल वैश्य समाज वार्ड नंबर 34 के प्रधान नरेंद्र जैन व उनकी टीम के सदस्यों ने ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र के गांव वजीरपुर एवं मवई में लोगों को कपड़ों के थैले वितरित किए और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक बैग इस्तेमाल नहीं करने के बारे में जानकारी दी।
प्रधान नरेंद्र जैन ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज की शाखाएं पूरे देश में लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पर्यावरण को बचाने तथा लोगों से प्लास्टिक बैग को प्रयोग न करने की शपथ दिलाकर उन्हें कपड़े व जूट के बैग बांट रही है।
श्री जैन ने बताया कि प्रदेश संगठन मंत्री केदारनाथ के नेतृत्व में अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद के पदाधिकारी निरंतर सामाजिक कार्य कर रहा है।इस अवसर पर ब्रह्मानंद शर्मा, रोहित गिरिधर, जतिन गर्ग, शोभित शर्मा, ऋषभ जैन खास तौर पर मौजूद थे।