फरीदाबाद। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जिला फरीदाबाद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह और एट होम कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
इस महत्वपूर्ण दिवस की तैयारियों को लेकर फरीदाबाद निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने नगर निगम के सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने और निगम क्षेत्र में सभी मुख्य सडक़ों को संवारने के आदेश दिए हैं।
निगम कमिश्नर के आदेशों पर एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि नगर निगम अपने क्षेत्र में सडक़ों का पेंच वर्क, सडक़ो के सेंटरवर्ज को दुरुस्त करने, पेंटिंग वर्क और लाइटिंग के अलावा सडक़ो के साथ पेड़ो की धुलाई, सडक़ो की सफाई, मोबाइल टॉयलेट्स जैसी सभी प्रकार की तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वीवीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन आदेशों पर अमल करते हुए अधिकारियों की मीटिंग आज एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल के कार्यालय में आयोजित हुई।
इस बैठक में जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग, ओल्ड जॉन से जॉइंट कमिश्नर सुमित कुमार, सभी एक्सईन ओमदत्त, एक्सईन ओपी कर्दम, एक्सईन नितिन कादियान, एक्सईन सुशील ठाकरान सहित सफाई विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।