फरीदाबाद। देसी पिस्तौल सहित अपराधी को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने काबू किया है।
अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने अमन उर्फ बब्लू निवासी पर्वतीय कॉलोनी पास देसी कट्टा है। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने अमन उर्फ बब्लू को गाजीपुर रोड नंगला इंक्लेव पार्ट.2 के गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सारन में मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है।
पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा को 7000 रूपए में हनुमानगढ़ राजस्थान से खरीद कर लाया था। आपरधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर 3 मामले चोरी व अवैध हथियार के थाना सारन व एसजीएम नगर नें दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।