फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कर्ण सिंह गांव सेवली पलवल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से मोटरसाइकिल सहित प्रतापगढ़ सेक्टर-56 से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को बल्लबगढ़ पुरानी तहसील एरिया से बेचने के लिए चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में भी घर में चोरी के 2 मामले दर्ज है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।