फरीदाबाद। पुलिस चौकी बस स्टैण्ड की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी शिव सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बस अड्डा बल्लबगढ़ में शिव सिंह निवासी गांव जहरा जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल कृष्णा कालोनी सेक्टर-25 ने बल्लबगढ़ एरिया से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसके संबंध में थाना शहर बल्लबगढ़ में 13 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस चौकी के द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी संजू वासी आदर्श नगर बल्लबगढ़ को रेलवे रोड़ बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।