फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम विक्रम है। आरोपी फरीदाबाद की नेहरु कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना मुजेसर के एरिया सेक्टर-23 से गिरफ्तार किया है। आरोपी से डबुआ मंडी के एरिया से चोरी की गई कार बरामद की गई है। आरोपी ने कार को 1 फरवरी के दिन चोरी किया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी पहले भी चोरी के मामले मे जेल जा चुका है। आरोपी नशा करने का आदि है। नशे की पूर्ति के लिए चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।