फरीदाबाद। अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी अमर नाथ श्याम नगर झुग्गी सुरजकुण्ड गांव अनखीर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के तहत कार्रवाई करते हुए सेक्टर-48 की रेड लाईट से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी अनजान व्यक्ति से 2500 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी ने कुछ को 200 रूपए पुडिया के हिसाब से बेच दिया है। आरोपी पर पूर्व में भी 5 मुकदमें थाना सुरजकुण्ड में नशा तस्करी व अवैध शराब तस्करी के दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।