फरीदाबाद। कट्टा दिखाकर दुकानदार से लूट करने का आरोपी क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 ने गिरफ्तार किया है।
अमन वासी गांव टीकावली फरादीबाद ने थाना भुपानी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह मनी ट्रांसफर करने का काम करता है, 11 जुलाई को दिन के समय मोटरसाईकिल पर 3 लडके सवार होकर उसकी दुकान में आए। तीनों लडको ने चहरे पर मेडिकल मास्क लगाया हुआ था। उनमें से एक लडका ने आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए कहा तथा बाकी 2 लडके उसकी बगल में आकर खडे हो गए। फिर एक लडके ने उस पर कट्टा तान दिया तथा दूसरे लडके ने दराज में रखे 37,200 रूपए रुपये निकाल लिये और वहां से फरार हो गए। जिस संबंध में थाना भुपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने मामलें में कार्रवाई करते हुए कृष्ण निवासी गांव टीकावली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सेक्टर 88 में एक होटल में नौकरी करता है। वारदात के दिन 3 आरोपी घटनास्थल पर गए थे, उसने दुकानदार को अपनी बातो में उलझा लिया, एक साथी ने दुकान मालिक पर कट्टा तान दिया तथा दूसरे साथी ने दराज में रखे पैसे निकाल लिये और वहां से फरार हो गए। वारदात से 2 दिन पहले आरोपियों के अन्य साथियों ने दुकान की रैकी की थी। रैकी के बाद उन्होंने दुकान को लूटने की योजना बनाई थी। क्राईम ब्रांच द्वारा अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है। आरोपी कृष्ण को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।