फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया है।
12 फरवरी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने आरोपी आशिष वासी संजय कॉलोनी को देसी कट्टा सहित सब्जी मंडी, खेडीपुल से गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ थाना खेडीपुल में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा को 4500 रूपए में ओल्ड रेलवे स्टेशन से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था। अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पाया कि आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के मामले फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।