फरीदाबाद। अपराध शाखा टीम ने आरोपी नितिन उर्फ निक्की को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान तालाब रोड ओल्ड फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी से देसी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी राजीव नगर ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि देसी पिस्तौल व 2 कारतूस को किसी व्यक्ति से 35000 रूपए में फरीदाबाद से खरीदा है। आरोपी दुध डेरी चलाता है। आरोपी पर पूर्व में लडाई-झगडे के 7 मामले दर्ज है। जिनमें 6 मामले थाना ओल्ड फरीदाबाद व एक सेक्टर-17 में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।