फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन है आरोपी खानाबदोश समय-समय पर पता बदलने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-58 एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी से देसी कट्टे के संबंध में लाईसेंस पेश करने को कहा तो आरोपी लाईसेंस पेश नही कर पाया तो आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को अपने शौक के लिए मथुरा रेलवे स्टेशन से 1500 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी हर 2-3 महीने में अपने रहने का स्थान बदल लेता है। आरोपी पर चोरी के व अवैध हथियार मामले दर्ज है। आरोपी पहले भी चोरी व अवैध हथियार के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।