फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम तरुण है आरोपी दिल्ली के साई बीकानेर दुर्गा विहार का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से एत्मादपुर एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है आरोपी से देसी कट्टे के लाईंसेंस के संबंध में पूछा गया तो आरोपी लाईंसेंस पेश नहीं कर पाया था। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी देसी कट्टे को दिल्ली के किसी व्यक्ति से हवाबाजी के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी को देसी कट्टा देने वाले आरोपी की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।